डा0 महेन्द्र सिंह बासु

                                                               


राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त डा0 बासु आई हास्पिटल बिना आपरेशन मोतियाबिन्द निवारण केन्द्र एंव बिना आपरेशन मोतियाबिन्द एंव दृष्टि दोष निवारण समिति (रजि0) के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद स्तरीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, विश्व विख्यात आइसोटीन आई ड्राप के अविष्कारक, संस्थापक / चेयरमैन डा0 महेन्द्र सिंह बासु के नेतृत्व में एवं प्रबन्ध निदेशक डा0 मंदीप सिंह बासु के सयोजन में बरेली स्टेडियम रोड स्थित डा0 बासु आई हास्पिटल के प्रागणं मे किया गया शिविर का उदघाटन् जनहित में लोकप्रिय मुख्य अतिथि श्रम एंव रोजगार राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार संतोष गंगवार ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि संतोष गंगवार ने डा0 महेन्द्र सिंह बासु को बरेली का गौरव बताते हुए कहा कि डा0 बासु ने जिस तरह से दुनिया मे बरेली में गौरवान्वित किया है वह निसंदेह अविस्मरणीय है उनके द्वारा अब तक लाखो लोगो की आँखो की ज्योति वापस आई है समाज सेवा का इससे दुर्लभ उदाहरण क्या हो सकता है साथ ही डा0 बासु के साथ उनके सुपुत्र डा0 मंदीप सिंह बासु को भी जनहित मे लगाये गये शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि संतोष गंगवार जी को डा0 महेन्द्र सिंह बासु एंव डा0 मनदीप सिंह बासु, श्रीमती कुलजीत कौर बासु ने शाल उड़ाकर एंव बुके देकर सम्मानित किया।


       अतिथियों का स्वागत करते हुऐ डा0 बासु ने बताया की शिविर की विशेषता यह है कि डा0 बासु आई हास्पिटल मे बिना आपरेशन मोतियाबिंद का इलाज किया जाता है जिससे लाखो लोग अब तकलाभान्वित हो चुके है यहाँ पर मोतियाबिन्द एंव रेटिना से सम्बन्धित समस्त बिमारिया जैसे रेटिनाइटिस पिगमेन्टोसा, कलर ब्लाइंडनेस, मैक्यूलर डिजेनरेशन, डायबिटिक रेटिनोपेथी आदि का इलाज बिना आपरेशन किया जाता है यह ऐसी बीमारिया है जिनका अब तक विश्व मे कोई भी इलाज संम्भव नही है हमारा उददेश्य जिस प्रकार से दुनिया को पोलियो मुक्त किया गया है उसी प्रकार दुनिया को अंन्धता से मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश सक्सेना ने किया ।


शिविर में लगभग 1500 लोगो का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सम्बन्धी इलाज किया गया शिविर में दूर-दराज गाँव के लोग भी सम्मालित हुए। इस अवसर पर जनहित मे शरबत और खिचड़ी का वितरण किया गया। आयोजन मे रोटरी क्लब ऑफ बरेली का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा इस अवसर पर शहर के गणमान्य विशिष्ठ अतिथियों मे दैनिक जागरण परिवार के मुख्य महाप्रबंधक मुदित चतुवेर्दी, संपादक जितेन्द्र शुक्लाए ज्ञानी काला सिंह, वसी अहमद वारसी, पवन कुमार अरोरा, गुलशन आनंद, अश्विनी ओबराय, रमेश जैन, श्रीमती अमिता अग्रवाल, श्रीमती शालिनी विधार्थी, अंजू गुप्ता, क्षमा जैन, राघा सिंह, रूचि मलिक, मन्नोविग, रोहित राकेश, डा0 शाहजहाँ बेगम डा0 सरताज हुसैन, निसार पहलवान, आरफीन कुरैशी, शीरोज सैफ कुरैशी, राम कृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी, परमजीत सिंह, परविंदर सिंह, इन्द्रपाल आदि ने डा0 बासु के प्रयासो की सराहना की। अंत मे आभार प्रबंध निदेशक डा0 मंदीप सिंह बासु ने व्यक्त किया ।