मनग्रास अपने खास गुणों से जानी जाती है जैसे एंटीऑक्सीडेंट, जीवाणुरोधी प्रवृत्ति के लिए। इसमें अनाल्जेसिक गुण भी होते हैं, इसलिए यह विभिन्न प्रकार के दर्द में भी बहुत असरकारक है। लेमन ग्रास शरीर, जोड़ों, सिर और मांसपेशियों के दर्द और स्ट्रेस से आराम दिलाती है। लेमनग्रास से बनी हरी चाय में कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को नष्ट करता है। शरीर को स्वच्छ करने में मदद करता है। सामान्य खांसी, जुकाम और थकावट के लिए यह एक असरकारक औषधि है। साथ ही यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है व तनाव से निपटने में सक्षम बनाती है। से बचाता
स्किन के लिए तैमून ग्रास के फायदे :१ लैमन ग्रास तेल में मौजूद तत्व इंफैक्शन तथा फंगस रहित होते है। लेमन ग्रास तेल डेन्ड्रफ को दूर । करने में सहायक है। यह सर की त्वचा में संक्रमण, खुजली को दूर करती है। लैमन ग्रास में मौजूद जिवाणु रहित प्रकृति के कारण यह मुँहासो के उपचार में अतिलाभदायक है। लेमन ग्रास में मौजूद तत्व बालों को मजबूती प्रदान करता है। इससे बालों में वृद्धि के साथसाथ चमक आती है तथा बालों को गिरने से बचाता है। लैमन ग्रास की कुछ बूंदे डियोडरेन्ट का कार्य करती है। • गरम पानी में कुछ बूंदे लैमन ग्रास तेल को मिलाए। लेमन घास की प्रकृति ब्लेक हेड तथा , रोमछिद्रों को साफ करके मुँहासो से बचाव करती है। + बालो का मसाज करते समय कुछ बूंदे लैमन ग्रास तेल को मिलाए। लैमन ग्रास को गरम पानी में उबालकर छान ले। इस पानी से बालो को धो ले। लेमन ग्रास के पानी को मुहाँसो के आसपास लगाए, इससे मुँहासो से बचाव होता है। डेन्ड्रफ को दूर करने के लिए इसे गरम पानी में डालकर छान ले तथा सिर तथा बालो पर लगाए।